अपराधछत्तीसगढ़

नवविवाहिता की मौत मामले में पति, ससुर समेत चार आरोपी गिरफ्तार…मिट्टी तेल डालकर जलाया था जिंदा

छत्तीसगढ़/कोरिया। जिले के जनकपुर थाना के अंतर्गत आने वाले कर्री गांव में एक विवाहित महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. इस घटना में महिला के पति, ससुर समेत अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मृत महिला के भाई राम गोपाल को कुछ दिन पहले कर्री गांव के पंच महेश ने फ़ोन कर बताया कि उसकी बहन समरिया जल गई है जिसे ईलाज के लिये 108 एम्बुलेंस में ले जाने के लिये फोन किया और जनकपुर अस्पताल पहुंचने के लिये कहा. इस घटना की सूचना पाकर राम गोपाल अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंचे.

अस्पताल पहुंचने पर देखा कि समरिया का पूरा शरीर जला हुआ था. उसने डाक्टरी ईलाज के बाद बताया कि शिव कुमार व मेरा ससुर दोनों मिलकर मेरे शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर माचिस से आग लगा दिया. जिससे मेरा पूरा शरीर जल गया है तथा जलाते समय गांव के पड़ोस के लोग भी मदद किये है. मरणासन कथन के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति शिव कुमार अहिरवार, ससुर दीनदयाल अहिरवार,परसन अहिरवार,धनिया बाई, अखिलेश अहिरवार, और सत्तन राम को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया.

Back to top button