सरायपाली
महासमुंद/सरायपाली:सड़क निर्माण, मरम्मत एक सप्ताह में पूर्ण नहीं होने पर नागरिक एकता समिति शुरू करेगी धरना प्रदर्शन

महासमुंद/सरायपाली. नगर के मुख्य सड़क निर्माण, मरम्मत में हो रही लेटलतीफी और धूल की समस्या को नागरिक एकता समिति ने संज्ञान में लिया है.नागरिक एकता समिति की ओर से आज जारी एक अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया है कि पिछले कई महीनों से सरायपाली नगर की जर्जर सड़क से लोग परेशान हैं,निर्माणाधीन सड़क पर से उड़ने वाली धूल से नागरिक त्रस्त है.
वहीं सड़क निर्माण में तेजी नहीं लाए जाने और सड़क पर बिखरी गिट्टियों से रोजाना दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो कर अस्पताल पंहुच रहे हैं.
नागरिक एकता समिति ने सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण/मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं होने पर नगर के हृदय स्थल जयस्तंभ चौक पर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।