होटल के कमरे में डॉक्टर ने की खुदकुशी, फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली लाश
राजधानी के गंज इलाके में एक डॉक्टर ने होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

रायपुर। राजधानी के गंज इलाके में एक डॉक्टर ने होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे से नीचे उतारकर बरामद किया है। मृतक डॉक्टर की पहचान शहडोल निवासी खा डॉ जितेंद्र निर्मलकर के रूप में की है। वहीं किन कारणों से डॉक्टर ने खुदकुशी की है अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। गंज पुलिस साथ में रह रहे दोस्त से पूछताछ कर रही है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
मिडिया रिपोर्ट से मुताबित जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसके दोस्त से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक राजधानी रायपुर के गुरुनानक चौक स्थित होटल संदीप के कमरे में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया शहडोल निवासी डॉक्टर जितेंद्र निर्मलकर 38 वर्ष ने दो दिन पहले होटल में कमरा बुक करवाया था। मृतक अपने एक दोस्त के साथ कमरे में ठहरा था.
मिडिया रिपोर्ट से मुताबित पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक डॉक्टर ने कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को बीती रात इसकी जानकारी मिली। साथ आये दोस्त अजय निषाद के मुताबिक घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने होटल के नीचे गया हुआ था । मृतक ने खुदकुशी से पहले शराब पीकर आवेश में आकर होटल के कमरे में जमकर तोड़फोड़ की है। प्रथम दृष्टया से पुलिस खुदकुशी का प्रारंभिक कारण पारिवारिक विवाद होने की आशंका जाता रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौके से नही मिला है कोई सुसाइडल नोट. गंज थाना पुलिस उसके दोस्त से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.