बाजार में सजने लगी राखियां, बाजार में आई रौनक

मोहन साव बसना। रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आने के साथ ही राखियों की दुकानें सज गयी है। दुकानों पर महिलाएं और बालिकाएं अपने-अपने भाईयों के लिये राखी चुनने के लिये पहूंच रहे है वहीं पुरूष भी इसमें रूची दिखा रहे है।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व इस साल 22 अगस्त को मनाया जायेगा। इसे लेकर बाजार में लोगों की उत्साह देखने को मिल रही है। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसना बस स्टैंड के आस पास जगह-जगह राखी की बाजार सजकर तैयार हो चुकी है। सावन माह की पूर्णिमा को मनाये जाने वाला यह त्यौहार पूरे देश में धुमधाम से मनाया जाता है।
बता दें कि पहले राखी किराने की दुकानों में ही मिलती थी, लेकिन अब जगह जगह राखी की दुकानें सजने लगी है। लोगों का कहना है कि पहले किराने की दुकानों में वेरायटी नहीं मिलती थी, लेकिन अब बाजारों में राखी की कई वेराटियां आने लगी है। राखी दुकानों के अलावा मिठाईयों की दुकानों पर भी काफी भीड़ नजर आ रही है वहीं मिठाई दुकानों पर मिठाई की भी कई वेरायटीयां देखने को मिल रही है।
त्यौहार नजदीक आते ही पहले वे महिलाएं राखी लेने पहूंचती है जिनके भाई अन्य शहरों या विदेष में रहते है। महिलाओं की कोषिष रहती है की डाक या कोरियर के माध्यम से समय पर राखी उनके भाईयों के पास पहूंच सके।
बाजारों कई प्रकार के राखीयां उपलब्ध है जैसे स्टोन राखी, कार्टून राखी आदि राखीयां बाजारों की रौनक बढ़ा रहे है। राखी नजदीक आते ही सड़को पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रहा है।