कोविड-19 के मरीजों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में किया जा रहा भर्ती, सरायपाली एस.डी.एम ने सरायपाली और बसना के सभी निजी चिकित्सालय अथवा क्लिनिक को जारी किया ज्ञापन.

महासमुंद/सरायपाली 30 अगस्त।अनुविभागीय दंडाधिकारी इंसिडेंट कमांडर सरायपाली द्वारा सरायपाली और बसना के सभी निजी चिकित्सालय अथवा क्लिनिक को कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में एक ज्ञापन जारी किया है.
जारी किये ज्ञापन में बताया गया कि कोविड-19 पाये गये मरीज में गंभीर लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खासी, सांस लेने में कठिनाई होना, जैसे गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. जिससे यह बात स्पष्ट होती है मरीजो की पहचान देर से हो रही है, यह भी पाया गया कि ऐसे अधिकांश मरीज जो निजी चिकित्सालय जनरल प्रेक्टिशनर के पास अपना उपचार करवा रहे थे, तथा उपचार के दौरान लक्षण होने के बावजूद कोविड जांच नही कराई गई. जिसके कारण कारोना वायरस संकमण करने की संभावना बडी है.
जिसके चलते सभी निजी चिकित्सालय अथवा क्लिनिक को निर्देशित किया गया है कि अपने आस-पास उपर वर्णित लक्षण वाले मरीज की कोविड-19 जांच हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली या बसना में भेजना सुनिश्चित करें, जिससे मरीजो का कोविड-19 जांच किया जा सके.