बसना

महासमुंद/बसना: भंवरपुर निवासी शशांक अग्रवाल ने शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर में बीडीएस में प्रदेश में 5 वां रेंक हासिल किया

महासमुंद/बसना। ग्राम भंवरपुर निवासी शशांक अग्रवाल ने शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर में बीडीएस में प्रदेश में 5 वां रेंक हासिल किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल एवं श्रीमती ऊषा देवी अग्रवाल के पुत्र शशांक पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर से पूरा किया।

जिसके बाद नवोदय विद्यालय सरायपाली के लिए उनका चयन हुआ। वहीं एक वर्ष कोचिंग के बाद नीट परीक्षा दिलाकर प्रथम प्रयास में ही शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर के लिए चयन हुआ था, जहां से उन्होंने बीडीएस में प्रदेश में 5 वां रेंक हासिल किया है। गौरतलब है कि भंवरपुर अंचल से शशांक ने पहली बार यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों तथा माता पिता और परिजनों को दिया है जिनके मार्गदर्शन में यह सफलता मिली है।

Back to top button