Uncategorized

सराईपाली: 34 पौवा अंगेजी शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

सराईपाली: पुलिस को दिनांक 25.11.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि सरायपाली मामा भांचा होटल के संचालक अविनाश पण्डा अपने होटल के सामने एक थैले में अवैध शराब रखा है

सूचना मिलने पर मुखबिर को सूचना से अवगत कराकर मामा भांचा होटल के पास गए तो मामा भांचा होटल के संचालक अविनाश पण्डा मिला जिसकी तलासी लेने पर उनके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर 29 नग गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 शराब भरी कुल 5220 एमएल कीमती 3480 रूपये व 05 नग रायल स्टेज अंग्रेजी शराब का पौवा प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 900 एमएल कीमती 1150 रूपये कुल जुमला 34 पौवा कुल एमएल 6120 एमएल कुल कीमती 4630 रूपये मिला जिसे जप्त कर गवाहो के समक्ष मौके पर सील बंद कर कब्जा में लिया गया । एवं आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 25.11.2022 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!