बसना: संजीवनी मेडिकल स्टोर्स , बहुत जल्द आपकी सेवा में

बसना: विगत दिनों में जिस प्रकार समाज में बीमारी फैल रही है जिस कारण लोगों को दूर-दूर तक दवाई लेने के लिए जाना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए जगह जगह मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया जा रहा है इसी कड़ी में 10 अप्रैल 2022 से ग्राम पिरदा में संजीवनी मेडिकल स्टोर्स का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है ताकि लोगों को आसानी से अपने आसपास ही दवाई उपलब्ध हो सके.
इसी बीच मेडिकल संचालक सुनील नायक जी ने अपना विचार रखा है , कि “कोरोना महामारी के बाद प्रत्येक इंसान के मन में बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ गई है , लोग अपने परिवार के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे है ।
यह समाज के लिए बहुत ही सकारात्मक विषय है , समाज को उत्तम स्वास्थ्य के लिए सदैव जागरूक होने की आवश्यकता है जिसकी जरूरत कोरोना जैसे महामारी से लड़ने में मदद करेगी ,स्वयं फार्मासिस्ट होने के नाते मैं समाज सेवा की भावना से कार्य सदैव समाजसेवा की भावना से इस क्षेत्र में काम करूंगा, यह देखा जाता है कि जिस व्यक्ति के परिवार में समस्याएं आती हैं वहां आर्थिक समस्याएं आती हैं.
इसी को मध्य नजर रखते हुए हमारी प्रतिष्ठान सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करते हुए संपूर्ण सेवा भाव काम करेंगे नायक जी का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसीलिए आप सबके बीच संजीवनी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें अंचल वासियों का हार्दिक अभिनंदन है