महासमुंद/बसना: अंचल के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्श से अंचल का नाम रोशन किया: संपत अग्रवाल

महासमुंद/बसना। बसना अंचल के गरिब परिवारों के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन से अंचल का नाम रोशन किया है, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रतिभावान युवक युवतियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर जिले को 5 स्वर्ण 10 रजत 6 कांस्य पदक और 5 ट्राफी जीतकर बसना अंचल सहित जिले का मान बढ़ाया है.
महासमुंद जिला सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन के खिलाड़ियों ने अपने निर्देशक वरुण पांडे ,उपेंद्र प्रधान और अखिलेश बरिहा के नेतृत्व में फेडरेशन कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप जो 27 और 28 फरवरी को अभनपुर रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें भाग लेकर विशाखापट्टनम मध्यप्रदेश मुंबई दिल्ली जैसे 15 बड़े-बड़े महानगरों से भी खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमें महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों से आने वाले खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण 10 रजत 6 कांस्य पदक और 5 ट्राफी को जीता है.
जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण, 7 रजत, 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया, स्वर्ण पदक वीरेंद्र डड़सेना, खिलेश बरिहा, मनीषा चौहान, योगेश्वरी जगत, रजत पदक दीपांजलि सिदार ,ललिता सिदार , मुक्ता नाग, कुंती सिदार, लखेश्वर सिदार , अक्षय कुमार, गौतम, कांस्य पदक उपेंद्र प्रधान, एवं संध्या सिदार, खिलेश्वर सिदार, राजेश चक्रधारी, खेल में शामिल हुए।
बता दें कि ये बच्चे उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के इक्छुक थे जिसमें इन्हें होने वाले सम्पूर्ण खर्च को नीलांचल सेवा समिति बसना के संस्थापक संपत अग्रवाल ने वहन करते हुए इनके आने जाने की व्यवस्था की जिससे इन्होंने इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले कर बसना ही नही अपितु राज्य का नाम रौशन किया.प्रतियोगिता में राज्य का परचम ल ह रा ने के बाद ये सारे खिलाड़ी वापस लौट कर नीलांचल भवन में आ कर संपत अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किये जिस पर संपत ने ऐसे ही प्रतिभा वान छात्रों को आगे भी सहायता करने तथा जल्द ही नगर में कराटे प्रशिक्षण हेतु कार्य शाला प्रारम्भ करने की बात कही.