सरायपाली

महासमुंद/सरायपाली:किसानों के बैंकिंग समस्या का हुआ निदान:विधायक नंद

महासमुंद/सरायपाली।छुईपाली क्षेत्र के किसानों को कृषिगत लेन-देन के लिए सरायपाली स्थित जिला सहकारी बैंक पर निर्भर रहना पड़ता था। जो कि सराईपाली से लगभग 20 किमी दूर है । छुईपाली में शाखा नहीं होने से लोगों को बैंकिंग कार्य के लिए सरायपाली आदि का सफर तय करना पड़ता था। पिछले दो-तीन वर्षो से छुईपाली अंचल के कृषकगण व स्थानीय ग्रामीण यहां सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग कर रहे थे।

जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक किस्मत लाल नंद ने सम्बंधित विभाग से पत्राचार किया जिसमें बाद जानकारी प्राप्त हो रही है की जल्द ही छुईपली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी,क्षेत्र के किसानों के बताया कि केसीसी लोन रासायनिक खाद नकद आदि लेनदेन के लिए उन्हें जिला सहकारी बैंक सराईपाली के ऊपर निर्भर होना पड़ता था जिससे अब उन्हें राहत मिलेगी.

छुईपाली में अब जिला सहकारी बैंक खोलने की अनुमति मिल गई है. सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द ने छुइपाली सिंघोडा के क्षेत्र के किसानों के समस्या को देखते हुए छुईपाली में जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग किया था जिसके बाद अब जिला सहकारी बैंक खोलने की अनुमति मिल गई है.

छुईपाली सिंघोडा क्षेत्र के किसानों को 25 से 30 किलोमीटर दूरी तय कर सरायपाली जिला सहकारी बैंक आना होता था तथा सरायपाली में ज्यादा गांव होने के कारण भारी भीड़ और कई दिनों तक भुगतान का इंतजार करना पड़ता था इस परेसानी से भी छुटकारा मिलेगा

सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द ने बताया कि जिला सहकारी के लिए बैंक राशि स्वीकृत हो गई है बहुत जल्द कार्य प्रारंभ की जाएगी

Back to top button