बसना

बसना: जमीन सम्बधी विवाद पर तीन लोगों ने महिला से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

खबर बसना के लोहारपाली गांव से आ रही है जहाँ तीन व्यक्तियों ने जमीन संबधी विवाद पर महिला से मारपीट किये हैं ,जिसमे

प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह ग्राम लोहारपाली में रहती है , खेती किसानी का काम करती है । दिनांक 01.11.2022 के रात्रि करीब 8. बजे घर के आंगन में उसके पति के साथ खाना खाकर आराम कर रहे थे कि उसी समय उसके पडोसी रतन सिंह पिता गोदरो, खमेश पिता रतन सिंह , पवन सिंह पिता गोदरो सिदार आये और पुरानी जमीन संबंधी बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घंसिटते हुए गली में ले गये और हांथ मुक्का से मारपीट करने लगे

फिर मारपीट करता देख उसके पति बीच बचाव करने आये तो उन लोगो ने हांथ मुक्का से मारपीट किये हैं फिर रतन सिंह अपने हांथ मे रखे टंगिया से पासा से उसके दाहिने आंख के पास मार दिया । मारपीट करने से प्रार्थिया के दाहिने आंख के उपर, एवं बदन में चोंट लगा है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC महिला से मारपीट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button