पिथौरा : मजदूर दलाल के दफ्तर में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों के विरोध के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर पिथौरा सामने आ रही है जहाँ मजदूर दलाल के ऑफिस में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला उजागर हुआ है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। मामला तूल पकड़ने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने तीन मजदूर दलालों को गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला पिथौरा क्षेत्र का है जहाँ 41 वर्षीय जलंधर यादव की मौत ने सनसनी फैला दी है। जलंधर का शव मजदूर दलाल घनश्याम उर्फ धन्नू राजपूत के स्वास्तिक ऑफिस में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि मजदूर दलालों ने उसका अपहरण कर हत्या की और बाद में शव को फंदे पर टांग दिया।”
“घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने आखिरकार घनश्याम उर्फ धन्नू राजपूत और उसके दो सहयोगियों हीरालाल यादव और बदन सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।”
मृतक की पत्नी के बताये अनुसार :-
मेरे पति को जबरन घर से उठाकर ले गए थे…. तीन दिन बाद उसकी लाश मिली। ये हत्या है, हमें इंसाफ चाहिए।”
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मजदूर दलाल लोगों को एडवांस के नाम पर कर्ज़ में फंसाकर उन्हें ईंट भट्ठों और फैक्ट्रियों में बेच देते हैं। यही नहीं, श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मजदूरों को बिना पंजीयन और बीमा के बाहर भेजा जाता है।
मजदूर दलाली का ये पूरा नेटवर्क करोड़ों का धंधा है , और इसकी आड़ में गरीब व मजदुर परिवारों का शोषण किया जाता है
फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक मजदूर दलाली का ये अवैध नेटवर्क यूं ही मजदूरों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करता रहेगा।