पिथौरा
पिथौरा : स्कूटी की ठोकर से यक्ति की मौत

पिथौरा : राजकुमार खडिया थाना आकर एक जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई शेखर खडिया दिनांक 19.09.25 के शाम को अपने प्लेटिना मोटरसायकल से ग्राम कुर्रूभाठा से अपने ससुराल खपराखोल आ रहा था
तभी सिंघुपाली एनएच 53 रोड के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही हीरो डेस्टनी प्राईम स्कूटी क्रमांक CG 06 HB 9057 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया
एक्सीडेंट करने से उपचार कराने हेतु डायल 112 के सहायता से सीएचसी पिथौरा लेकर आये जिसे डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर फौत होना बताये
उक्त मामले पुलिस ने स्कूटी चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1)-BNS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है