बसना

बसना: गढ़फुलझर विद्यालय में मोक्ष प्रधान ने किया साइकिल वितरण,बेटियों को मिली नई उड़ान

बसना। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर में मंगलवार को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मोक्ष प्रधान ने छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए कहा कि— सरकार की यह योजना बेटियों को शिक्षा की राह में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। यह साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि उनके सपनों की सवारी है, जो उन्हें नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए छात्राओं से कहा कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और निरंतर परिश्रम से अपने जीवन में नई दिशा स्थापित करें।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। विद्यालय परिसर में छात्राओं को साइकिल मिलते ही उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।

Back to top button