बसना

बसना: फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्विरोध चुने गए शरण दास

बसना: बीआरसीसी भवन बसना में आयोजित सहायक शिक्षक फेडरेशन समग्र शिक्षक चुनाव कार्यक्रम में शरण कुमार दास ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। चुनाव में केवल एक ही नामांकन आने के कारण वे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह उनका लगातार तीसरी बार फेडरेशन अध्यक्ष बनना है।

शरण दास एक कर्मठ, जुझारू और लगनशील शिक्षक नेता होने के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी हैं। शिक्षकों के बीच उनकी सक्रियता और संगठनात्मक कौशल की सराहना की जाती रही है।

उनके निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर बीआरसीसी बसना के अनिल सिंह साव सहित विजय कुमार धृतलहरे, नीलांबर नायक, गजेंद्र नायक, वारिश कुमार, सुरेश नंद, सुशील प्रधान, हीराराम चौहान, इंदल सिंदर, सुरेंद्र निर्मलकार, सरस्वती पटेल, संतराम बंजारा, रूपानंद दास, गोकुल प्रसाद नंद, राधेश्याम पटेल, सीताराम नायक, के.के. यादव, योगेश रूपेश, प्रश्न प्रधान, दिलप्रसाद चौहान, छतराम चौहान, उपेंद्र परेश्वर और निर्वाचन अधिकारी विजय राजपूत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की।

Back to top button