नाबालिग को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश, मुर्गी फार्म के मालिक पर हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज

रायपुर.राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में एक मुर्गी फार्म के मालिक ने नाबालिग को जिंदा जलाकर हत्या की कोशिश की। इसकी शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।पुलिस के मुताबिक ग्राम देवदा में रोशन मिश्रा का मुर्गी फार्म है।
इसके एक हिस्से में बने लेबर क्वार्टर में 16 वर्षीय परदेशी राम बंजारे अपने परिजनों के साथ रहता है और वहीं काम करता है। शुक्रवार को परदेशी के परिजन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बाहर गए थे। नाबालिग कमरे में अकेला था। रात करीब 9 बजे रोशन उसके पास पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
नाबालिग ने गाली देने से मना किया। इससे रोशन नाराज हो गया और दरवाजा खोलने के लिए बोला। नाबालिग ने डरकर कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इससे आग बबूला होकर रोशन ने कमरे की खिड़की से मिट्टी तेल भीतर छिड़क दिया। इसके बाद आग लगा दी। इससे पूरे कमरे में आग लग गई।
और कमरे का पूरा सामान जल गया। नाबालिग के शरीर में भी आग लग गई।इससे घबरा कर नाबालिग दरवाजा खोलकर बाहर भागा और बोर के पास बनी टंकी से खुद का आग बुझाया। इसके बाद डॉयल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी रोशन के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।