बसना

बसना: धान काटने से मना करने पर तीन लोगों ने महिला से मारपीट कर जान से मरने की दी धमकी

बसना: प्रार्थिया ने दिनांक 28.11.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराइ है वह बसना थाना क्षेत्र के ग्राम की निवासी है वह बताई की तीन लोगों के द्वारा उनके फसल को जबरदस्ती काटने आने पर वह मना की तब उन लोगो के ने उसे मां बहन की गंदी गाली दिए तथा एक व्यक्ति के द्वारा उसे जान से मारने की नियत से गला पकडकर जमीन पर गिरा दिया और लात घुंसो से मारपीट की गयी जिसे उनके ही गांव की एक महिला और उसका देवर छुडाने आये तभी उसकी जान बची।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!