सरायपाली

महासमुंद/सरायपाली: 25 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद/सरायपाली। दिनांक 25/12/2020 को थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाल रंग के मोटर सायकल हीरो फैशन प्रो में पिट्ठु बैग में अवैध शराब बिक्री करने वास्ते शराब लेकर लिमउगुढा तरफ से ताडिया मिल रोड से सरायपाली की ओर परिवहन करते ले जा रहा कि सूचना सउनि राजेन्द्र भोई, हमराह स्टाफ आर0 50 राहुल वर्मा, महिला आर0 446 चन्द्रकला वर्मा के रवाना होकर गवाहो को लेकर ग्राम बानीगिरोला पहुंचकर मेन रोड पानी टंकी के पास नाकाबंदी किया कुछ समय पश्चात लिमउगुढा तरफ से एक व्यक्ति मोटर सायकल से आते दिखाई दिया जिसे हाथ से संकेत देकर रूकने का ईशारा किया जो पुलिस बल को देखकर मोटर सायकल को पीछे मोडकर भागने की कोशिश करने लगा.

जिसे दौडा कर पकडे नाम पता पूछने से अपना नाम डिलेश्वर चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 19 वर्ष सा0 वार्ड नं0 08 टावरपारा झिलमिला सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी बताया। आरोपी डिलेश्वर के कब्जे से पिट्ठु बेग में 05 पैकेट सफेद पॉलीथीन में 5-5 लीटर कुल 25 लीटर कीमती 5,000 रू0 एवं शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो0 क्रं0 CG 06 GH 6681 कीमती करीबन 30,000 रूपये जुमला कीमती 35,000 रूपये को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 480/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Back to top button