सरायपाली

सरायपाली: मेरे मोटर सायकल को क्यों छू रहा है कहकर अश्लील गली-गलौच कर लकड़ी के डंडे से सिर पर किया वार मामला दर्ज

सरायपाली: सुनिल बरिहा बताया की वह ग्राम डुमरपाली का रहने वाला है वह बताया की दिनांक 02.01.2023 के करीबन 02:00 बजे वह ग्राम लोहडीपुर निवासी सागर साहू के ट्रेक्टर को लेकर गली में निकल रहा था

तभी ग्राम कोलिहादेवरी के गली में लिंगराज सिदार के मकान के सामने ट्रेक्टर की मुण्डी को लेकर आया तो लिंगराज सिदार अपने घर के सामने अपनी मोटर सायकल को अपने घर के सामने खडा कर दिया था जिससे उसका ट्रेक्टर नही निकलने से ट्रेक्टर से उतर कर लिंगराज का मोटर सायकल को उसके घर के अंदर कर दिया इतने में लिंगराज सिदार मेरा मोटर सायकल को क्यों निकाल दिया कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लकडी की डण्डा से उसके सिर में मार कर चोट पहुंचाया , लकडी की डण्डा से मारने से उसके सिर में बांये तरफ चोट लगा है सिर में खुन निकल रहा है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!