छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने कहा- विभाग के साथ अभिभावकों की भी ली जाएगी सहमति

रायपुर। प्रदेश में कोरोना काल के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के फिलहाल दोबारा खुलने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा है कि प्रदेश में अभी स्कूल (School) खोलने की परिस्थिति नहीं है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी स्कूल नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्यों ने केंद्र के निर्देश के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया, लेकिन बाद में स्कूल बंद करने पड़े। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर विभाग के साथ ही अभिभावकों (Parents) की भी सहमति ली जाएगी, इसके बाद सरकार अपने स्तर पर चर्चा करेगी।
रायपुर। प्रदेश में कोरोना काल के कारण मार्च से बंद पड़े स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।शिक्षा मंत्री ने स्कूलों के फिलहाल दोबारा खुलने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा है कि प्रदेश में अभी स्कूल (School) खोलने की परिस्थिति नहीं है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यों ने केंद्र के निर्देश के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया, लेकिन बाद में स्कूल बंद करने पड़े। छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर विभाग के साथ ही अभिभावकों (Parents) की भी सहमति ली जाएगी, इसके बाद सरकार अपने स्तर पर चर्चा करेगी।