महासमुंद/पिथौरा चेंबर चुनाव : व्यापारीयों की समस्या के लिए “हेल्पडेस्क” एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश ने किया ऐलान

महासमुंद/पिथौरा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए व्यापारी एकता पैनल का दौरा ज़ारी है। इसी क्रम में आज पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल व पैनल के पदाधिकारीयों का पिथौरा में व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारियों ने योगेश अग्रवाल का शाल श्री फल भेंटकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यपारियो ने एक स्वर में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और पैनल को पूर्ण समर्थन देने की बात कहीं है। जीत की अग्रिम बधाई देते हुए व्यापारी एकता मंच के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने योगेश अग्रवाल को व्यापारियों के हित मे सदैव खड़े रहने वाला नेता बताया है।
राजेश वासवानी ने कहा कि आपको व्यापार की दिशा तय करने के लिए आज आपके बीच हम सब आए है। योगेश का व्यक्तित्व ऐसा है जिन्होंने 28 वर्षों से व्यापारियों के लिए संघर्ष किया है।
अमरदास खट्टर ने कहा कि महासमुंद जिला हमारे जीत के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
निकेश बरड़िया ने कहा कि व्यापारियों के लिए हमेशा काम करने वाला पैनल और उसमें योगेश जी जैसे संघर्षशील प्रत्याशी है आप सब पूर्ण बहुमत देंगे।
अरविंद जैन ने कहा कि आपको अध्यक्ष नहीं अपना सुरक्षित भविष्य चुनना है।
योगेश अग्रवाल ने व्यपारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति और पार्टीवाद से दूर होकर मैंने अब तक व्यापारियों के लिए निःस्वार्थ संघर्ष किया, जिसे देख आज व्यापारी एकता पैनल ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आज ऑनलाइन बाजार हमारे कारोबार के लिए दीमक बन चुका है। अब इसके लिए हमने “चेंबर व्यापार” ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने का निर्णय लिया है। हमारा उद्देश्य अपने व्यापार को आगे बढ़ाना है।
योगेश ने कहा कि हर जिले स्तर पर हेल्पलाइन डेस्क के माध्यम से समस्यों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जे पी शर्मा ,शैलेंद्र अग्रवाल, मनोज बंसल, राजेश गोयल, गोपाल शर्मा ,स्वप्निल तिवारी, सुनील अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मोनू अग्रवाल , राजा अग्रवाल, आशीष शर्मा , सौरभ अग्रवाल राजेश गोयल जित्तू उपस्थित थे।