पिथौरा: ट्रेक्टर को तेज रफ्तार चलाने से पलटा ट्राली, ट्रेक्टर में बैठे एक व्यक्ति की हुई मौत जबकि एक को लगी गंभीर चोट

पिथौरा: संतोष ध्रुव बताया की वह ग्राम बडगांव थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार (भाटापारा) का मूल निवासी है, वह बताया की दिनांक 07.12.2022 को सुबह करीबन 6 बजे गांव के तरूण प्रधान पिता ताराचंद प्रधान के ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GU 7830 में बैठकर छड खरीदी करने के लिये पिथौरा आये थे। .
ट्रेक्टर में उसके पिता मंगलूराम ध्रुव एवं नरेश ध्रुव के साथ पिथौरा से छड घर ले जाते समय NH-53 रोड पोटापारा के पास तरूण प्रधान के द्वारा अपने ट्रेक्टर को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जिससे ट्रेक्टर का ट्राली पलट गया ट्राली के पलटने से ट्राली के झटका से मुंडी में बैठे उसके पिताजी मंगलूराम ध्रुव के सिर में गंभीर चोंट लगा एवं नरेश ध्रुव के बायें पैर में चोंट लगा था।
जिन्हे शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर गए, जिन्हे डाक्टर द्वारा चेक करने पर उसके पिताजी मंगलूराम ध्रुव को मृत होना बताये एवं नरेश ध्रुव को प्राथमिक उपचार बाद रिफर किया गया ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।