देश-विदेश

बड़े भाई ने तेंदुए से लड़ कर बचाई अपने छोटे भाई की जान

ग्राम संबलपुर निवासी रोशन सोरी उम्र 9 वर्ष पिता पुनितराम सोरी 6:00 बजे अपने घर के आंगन में खेल कूद रहा था तभी अचानक तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया मौके पर उपस्थित रोशन के बड़े भाई हरीश सोरी ने अपनी जान की बाजी लगा कर तेंदुए से हाथापाई कर अपने छोटे भाई को तेंदुए की शिकार होने से बचाया ग्राम सरपंच की सक्रियता से बच्चे को नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया है।

जहाँ बच्चा का उपचार जारी है ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व ग्राम गोरेगांव पूर्व उप सरपंच के ऊपर भी तेंदुए ने जानलेवा हमला किया था। जिसकी शिकायत फॉरेस्ट विभाग को दे दी गई है। उसके बाद भी यह घटना लगातार उसी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत है कि विभाग को जानकारी मिलने के बाद भी किसी भी प्रकार से सक्रियता नहीं बरती गई।

 

Back to top button