गरियाबंद

सुकली भाटा में बिजली पोल की बहूत ही पुरानी मांग हुआ पूरा

गरियाबंद विक्रम कुमार नागेश। असंगठित कामगार कॉंग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निराकार डोंगरे ने ग्राम सुकलीभाठा के बिजली पोल की बहूत ही पुरानी मांग को लेकर दिनांक 10/11/2020को बिजली विभाग में शिकायत किया था जो आज दिनांक 11/11/2020 को बिजली विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल पोल की व्यवस्था कर समस्या का निदान किया यह समस्या गली लाईन की तार को लेकर थी जो सड़क क्रॉस करने के लिए चार पहिया वाहनों को तथा राहगीरों को परेशानी हो रही थी जो बिजली पोल के गढ़ जाने पर समस्या का समाधान हुआ

इस संबंध में निराकार डोंगरे जी का यह कहना है की कॉंग्रेस सरकार के चलते क्षेत्र में किसी भी प्रकार के समस्यायों को ज्यादा दिन झेलने की जरूरत नही पड़ेगी हम हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रियता दिखाएंगे व क्षेत्रीय समस्यायों को लेकर सम्बंधित विभाग को अवगत कराते रहेंगे व निश्चित रुप सें क्षेत्रीय समस्या का समाधान होगा छतीसगढ़ सरकार की एक ही उदेश्य है की छतीसगढ़ के अंतिम छोर तक का विकाश हो व समस्यायों का समाधान हो”मैं देवभोग बिजली विभाग की पूरी टीम को बिजली पोल की व्यवस्ता कर समस्या की समाधान हेतु सहृदय धन्यवाद देते हुई आभार व्यक्त करता हूँ!

Back to top button