बसना
बसना: भारत गैस के उपभोक्ताओं असफ़ गैस में जमा करे अपना खता नंबर नहीं किये तो नहीं मिलेगा सब्सिडी सिर्फ देना बैंक वाले

बसना: भारत गैस के सम्मानीय उपभोक्ताओं से निवेदन है जिनका बैंक खाता देना बैंक का था वह अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का नया खाता क्रमांक या तो गैस एजेंसी में आकर दे देवें या रिफिल गाड़ी वालों को नंबर लिख कर दे देवें गैस एजेंसी में फोन करके बता देवें बाकी ना आने वाली गैस की सब्सिडी उनके खाता में आना पुनः प्रारंभ हो जावे अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर कॉल करें सुबह 9:30 से शाम के 6:00 बजे तक 9039445640,
7987885602 विशु परमार मैनेजर भारत गैस बसना,6264080116 रामा जगत सहायक मैनेजर भारत गैस बसना को आप संपर्क कर सकते है.