छत्तीसगढ़

तेज रफ़्तार ट्रक ने मासूम को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क पर प्रदर्शन

धमतरी। जिले के नारी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक मासूम की चीखे उड़ गई। दरअसल यह पूरा मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना अंतर्गत नारी गांव का मामला है। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने तीन साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया है। इस घटना में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल के पास मासूम दुकान से वापस आ रहा था। इसी दौरान नयापारा राजिम से कुरूद की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG04 JD 9605 ने चपेट में ले लिया। ट्रक ने बच्चे के सिर को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गयी। जिससे शरीर छिन्न भिन्न हो गया सड़क खून से लथपथ हो गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम करके प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर संलिप्तता का आरोप लगाया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर दलबल के साथ मौके पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button