बसना: झगरेनडीह गोंटिया परिवार में नुवा खाई पर्व का भव्य आयोजन, 150 सदस्य हुए शामिल

देशराज दास बसना। परंपराओं और एकता की मिसाल झगरेनडीह गोंटिया परिवार ने इस वर्ष भी नुवा खाई पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। लगातार चौथे वर्ष जिला पंचायत सदस्य मोक्ष कुमार प्रधान के नेतृत्व में पूरे 150 सदस्य एकत्रित होकर इस पर्व में शामिल हुए।

नुवा खाई के अवसर पर परिवार की परंपरा के अनुसार हर वर्ष अगर परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ता है — चाहे विवाह के रूप में या फिर किसी नवजात शिशु के जन्म से — तो उसका स्वागत और सम्मान इसी दिन किया जाता है। इस बार भी परिवार ने नए सदस्यों का अभिनंदन कर उन्हें परिवार की परंपरा और संस्कृति से जोड़ने का संदेश दिया।
पर्व के दौरान बड़ों ने सभी को आशीर्वाद दिया और छोटों ने अपने से बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त किया। परिवार के मुखिया एवं मुख्य प्रधान ने बताया कि — “हमारे गोंटिया परिवार की यह परंपरा सिर्फ त्योहार मनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सभी को जोड़ने, अपनापन बढ़ाने और अगली पीढ़ी को संस्कार देने का माध्यम है।”

इस आयोजन में हर सदस्य ने एकजुट होकर सामूहिक भोज में भाग लिया। नुवा खाई का यह पर्व परिवार के बीच सामाजिक एकता, पारिवारिक प्रेम और आपसी सहयोग का संदेश देता है।