बसना

बसना: फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 से ग्रामीण युवाओं में बढ़ रहा फिटनेस के प्रति आकर्षण

भंवरपुर। संपूर्ण भारत वर्ष में भारत की आजादी का 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तत्वधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन अनेक जगहों सरकारी व गैर सरकारी संस्थान जैसे नेहरू युवा केंद्र संगठन स्कूल कॉलेज के एनएसएस एनसीसी इत्यादि अन्य संस्थान फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 वर्चुअल मैराथन का आयोजन गांव कस्बों शहरों इत्यादि अनेक जगहों पर किया जा रहा है जिसमें थीम फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज के बारे में ग्रामीण युवाओं व अन्य जो युवा वर्ग हैं उन जन जन तक फिटनेस के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: आंखों की समस्या: प्रदेश के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक एवं उनकी टीम डॉ.मनीष सक्सेना आज 2 अक्टूबर शनिवार सुबह 10:00 बजे बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें

नेहरू युवा केंद्र महासमुंद ,एनएसएस, क्रीडा विभाग, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के संयुक्त तत्वधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 वर्चुअल मैराथन का आयोजन जिला महासमुंद ब्लॉक बसना के ग्राम पंचायत धानापाली में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम ग्राम धानापाली से कोदोपाली के मेन चौक तक 2 किलोमीटर दूरी तक किया गया इस दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भुवनेश्वर पटेल( सरपंच प्रतिनिधि धानापाली )विशिष्ट अतिथि जीपीएस नेताम (प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर) अशोक शर्मा (क्रीडा विभाग शाबाउमावि भंवरपुर) गिरधारी लाल नायक (उडेला सोसाइटी सदस्य) करुणाकर उपाध्याय (आईटी सेल जिला संयोजक महासमुंद)खिलेश बरिहा (जिला शोतोकान कराते संघ महासमुंद उपाध्यक्ष) केदारनाथ दीवान( एनवाईवी )रघुलाल पटेल(पंच धानापाली) देवलाल देवांगन, विनय राणा ,वेद प्रकाश पटेल हरिशंकर देवांगन दिग्विजय साहू इत्यादि ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे फ्रीडम रन 2.0 मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर नीलकमल भार्गे द्वितीय स्थान प्रेमदास पटेल तृतीय स्थान भूपेंद्र राज एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरोजिनी द्वितीय स्थान जानकी पटेल तृतीय पर स्थान उमेश्वरी रहे इन सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया तथा दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देकर सम्मानित किया गया इस फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन महासमुंद जिले के विभिन्न गांव में 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वर्चुअल मैराथन फिटनेस को प्रोवाइड करने के लिए चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को आगे लाया जा रहा है.

ये भी पढ़े: सरायपाली: भारती हॉस्पिटल सरायपाली में प्रत्येक रविवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.स्नेहिल सिन्हा उपस्थित रहेंगे नि:शुल्क जांच एवं परामर्श इलाज पर 20% की छूट आप संपर्क कर सकते हैं

इस दौड़ कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण युवाओं में तथा ग्रामीण जन में काफी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला साथ ही ग्रामीण जन भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये करुणाकर उपाध्याय व हरिशंकर देवांगन द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार व चाय की व्यवस्था की गई तथा फ्रीडम 2.0 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई यह कार्यक्रम ग्रामीण जन ग्राम धानापाली की सहायता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ उक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र महासमुंद बसना के एन वाई वी केदारनाथ दीवान खिलेशबरिहा ने दी ।

Back to top button