कोरोना पॉजिटिव होने और इलाज के दरमियान अकेले 20 दिन के अनुभव : अंकित लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट करवाएं और तत्काल अपने को सबसे अलग करने की अपील भी की अंकित ने

महासमुंद/बागबाहरा 01 सितम्बर। ब्लाक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष वरिष्ठ कर्मठ कांग्रेसी नेता अंकित बागबाहरा ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना महामारी से वो भी अछूते नही रह सके और उन्हें भी ना जाने किस्से पर कोरोना संक्रमण हो गया।अंकित ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को ठंड के साथ बुखार और शरीर दर्द हुआ तो उन्होंने सामान्य क्रोसिन दवाई ले ली और तत्काल अपने को अपने परिवार से अलग एक कमरे में समेट लिया और तय किया कि 1 हफ्ते तक सावधानी रख के फिर ही कमरे से बाहर निकलूंगा ।
अगले दिन से ना बुखार आया न शरीर दर्द न और कोई ही लक्षण दिखाई दे रहे थे ऐसा लग रहा था कि ये सामान्य वाइरल बुखार या थकान का असर रहा होगा परंतु बुखार आने के पांचवे दिन अचानक एक अहसास हुआ कि उनकी सूंघने की क्षमता जा चुकी है और किसी भी महक का बिल्कुल भी अनुभव नही हो पा रहा था तब अंकित को यकीन हो गया कि उन्हें कोरोना है और टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई, कोरोना उपचार प्रारंभ हुआ और 6 दिन की दवाइयां पूर्ण होने के कुछ दिन बाद अब सूंघने की क्षमता भी वापस आ गयी और सावधानी के कारण उनसे उनके परिवार में भी किसी अन्य को नही हुआ और वो भी अब स्वस्थ हो चुके है ।
अभी बागबाहरा,पिथौरा समेत पूरे जिले,प्रदेश और देश मे कोरोना बहुत बुरी तरह से फैल रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण स्वयं की लापरवाही है । अंकित ने बताया कि कोरोना एक वायरल इन्फेक्शन है जो किसी को भी कैसे भी हो सकता है । सर्दी,खांसी,बुखार,सर दर्द,हाँथ पैर दर्द,उल्टी,पेट दुखना,खुशबू व स्वाद का चला जाना भी कोरोना के लक्षण हो सकते है इसे बिल्कुल भी सामान्य फ्लू या वाइरल में ना ले । क्यों कि इसका लक्षण धीरे धीरे परिलक्षित होता है और ये बीमारी एक से दूसरे को बड़ी तेजी से फैलती है । इस बीमारी से खुद के साथ साथ इसके फैलने से घर वालो व समाज को भी खतरा होता है जिसे नजर अंदाज करना बहुत गलत है । इसमें सावधानी और तत्परता दिखाना बहुत आवश्यक है ।
अंकित ने बताया ये बीमारी पूरी तरह से जानलेवा नही है अगर समय पर आप इसे पहचान ले और यदि आपको अन्य दूसरी गंभीर बीमारियां नही है तो आप 100 प्रतिशत स्वस्थ होंगे ये पक्का है। बीमारी को बढ़ने से रोकने तत्काल कुनकुना पानी पीना,और भाप लेना,गरारा करना शुरू करदें ।। इसमें सबसे बड़ी सावधानी किसी भी प्रकार का ठंडा पीना या बासी या ठंडा खाने से बचे ये बहुत आवश्यक है । डॉक्टरी सलाह पर दवाइयों का सेवन शुरू कर दें ताकि प्रभाव को कम किया जा सके ।
इस बीमारी की चैन तोड़ना ही इसके रोक थाम का सबसे बड़ा उपचार है, अपना बर्तन अपने कपड़े स्वयं धोएं,जो कमरा और बाथरूम मरीज उपयोग कर रहा है उसे और कोई उपयोग ना करे,मास्क लगा कर रहें,लगातार हाँथ धोते रहें, और परिवार जनों से दूरी बना के रहे और संक्रमण के कम से कम 17 दिन तक सभी से दूर रहें और घर या अस्पताल में रहें सुरक्षित रहे किसी भी हाल में अपने कमरे से या अस्पताल से बाहर ना निकलें ।
अंकित ने बताया कि लगातार सक्रीय जीवन शैली के बीच अचानक ये 20 दिनों का एकांत वास बहुत कुछ आत्म आंकलन करने वाला रहा,इस दरमियान कुछ पुस्तकें आजादी आधी रात को,छत्तीसगढ़ का समग्र इतिहास,पत्रकारिता की कुछ अन्य पाठ्य सामग्री भी पढ़ने का अवसर मिला,करीब करीब 3 वेबिनार अटेंड किया,कुछ विषयों पर फेस बुक में वीडियो अपलोड करने,फिल्में देखने,वेब सीरीज देखने का भी खूब समय मिला,बारिश की स्थिति में कई क्षेत्र का मार्ग अवरुद्ध हुआ ततसंबंध में एस डी एम से बात,फोन के माध्यम से जन समस्याओं का निपटारा भी होता रहा ।किसानों को न्याय योजना के तहत राशि का मिलना,खाद्य की उप लब्धता पर भी निगाह रखा शुभचिंतकों के फोन लगातार आते रहे जो कि काफी उत्साह वर्धन करने वाले रहे । कुछ ने अपनी व्हाट्सएप में मेरी फ़ोटो की डीपी लगा के मेरे शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की,किसी ने नारियल भगवान को चढ़ाया,कोई माँ खल्लारी और माँ चंडी से मन्नत मांग उसका प्रसाद भी भिजवाया।
मैं धन्यवाद दूंगा उन सभी का जिनकी दुआओं से मैं समय पर स्वस्थ हो गया,इस संक्रमण के समय एक मित्र ने 32 जीबी की पेंन ड्राइव में बहुत से वेब सीरीज और फिल्में उपलब्ध करवाई,कुछ ने होमियोपैथी दवाई,किसी ने काढ़ा पहुंचाया, घर वालों ने बहुत सेवा की जिसके कारण मैं जल्दी स्वस्थ हो पाया और एक सुखद एह्साह हुआ कि चलो इतने वर्षों की राजनीतिक जीवन में मैंने संबंध बहुत बनाये है जो मेरे अपने है ।
अंत में सभी से निवेदन सावधानी बरतें,लक्षण आने पर घबराएं न तत्काल टेस्ट करवाएं , स्वयं को सबसे अलग कर लें और पॉजिटिव आने पर तत्काल इलाज डॉक्टरों के दिशा निर्देश पर घर पर या अस्पताल में प्रारंभ करवा लें और ये ध्यान रखें कि अगर आपको कोरोना है तो आपसे आपके परिवार और पूरे समाज को संक्रमण फैलने का खतरा है ।। और खास कर इस सितंबर के महीने में तो विशेष सावधानी रखें । माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलजी व स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शाश्कीय कर्मचारी,स्वास्थ विभाग कोरोना से लड़ रहा है और ये यकीन है कि कोरोना हारेगा और छत्तीसगढ़ जीतेगा ।