कक्षा 10 वीं, 12 वीं के बच्चों को प्रत्येक माह बनाना होगा असाइनमेंट, छ.ग. मा.शि.मं. से आदेश एवं दिशा निर्देश जारी

छत्तीसगढ़. शिक्षकों एवं बच्चो हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आवश्यक दिशा निर्देश, प्रत्येक माह असाइनमेंट जाँच एवं वेबसाइट पर अंक करना होगा अपलोड
शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं हेतु छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने असाइनमेंट के सन्दर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जारी दिशा निर्देश अनुसार कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को प्रत्येक माह असाइनमेंट बनाना / हल करना होगा। शिक्षक असाइनमेंट की जाँच कर प्रत्येक माह प्राप्तांक को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
1. शैक्षणिक सत्र 2020 – 21 में पाठ्यक्रम को 30 से 40 प्रतिशत तक कम कर इकाईवार विभाजन किया जा चूका है। अब प्रत्येक माह बच्चों का असाइनमेंट के माध्यम से मूल्यांकन होगा।
2. प्रत्येक माह की अंतिम तिथि को मंडल की वेबसाइट पर असाइनमेंट उपलब्ध कराया जायेगा। तथा इसकी सुचना शिक्षक अपने शाला के बच्चों को देंगे।
3. असाइनमेंट के अपलोड होते ही छात्र 10 दिवस के भीतर असाइनमेंट हल कर शाला में जमा करेंगे। जिसे शिक्षक
4. प्रत्येक माह के असाइनमेंट हेतु 20 अंक निर्धारित किया गया है। विषय शिक्षक निर्धारित समय सीमा में प्राप्तांक मंडल की वेबसाइट पर दर्ज करेंगे।
5. दिवस के भीतर जांचकर अंक मंडल की वेबसाइट पर दर्ज करेंगे।सम्बंधित शिक्षक बच्चों के व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर कठिनाइयों एवं अवधारणाओं को समझायेंगे।
6. यदि कोई विद्यार्थी असाइनमेंट में कम अंक लाता है तो उसे स्कूल में बैठाकर पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।
7. कक्षा 10 वीं के 6 विषय एवं 12 वीं के 15 विषय को छोड़कर शेष विषयों के पाठ्यक्रम यथावत रहेंगे। अन्य विषयों के शाला स्तर पर मूल्यांकन कर अंक प्रविष्ट करें
8. प्रयोजना कार्य माह दिसंबर तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
9. शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में शाला खुलने के बाद प्रायोगिक सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही करेंगे।