महासमुंद: अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 30 किलो मादक पदार्थ बरामद

महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र में पुलिस और Anti Narcotics Task Force की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 4.50 लाख रुपये है, बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों से एक डिजायर कार (कीमत 7 लाख रुपये), 4 मोबाइल फोन (कीमत 10 हजार रुपये) और नगद 5 हजार रुपये भी जब्त किए गए। कुल जब्ती की कीमत लगभग 11 लाख 65 हजार रुपये आँकी गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में खपाने की तैयारी में थे। मुखबिर की सूचना पर कोमाखान क्षेत्र के सुवरमाल पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर संदिग्ध डिजायर कार (MP 16 ZA 5735) को रोका गया। वाहन की तलाशी में डिक्की से दो बोरियों में भरा 30 किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान –
1️⃣ कल्लू उर्फ कुलदीप यादव (38 वर्ष), निवासी झांसी (उ.प्र.)
2️⃣ अभिषेक राय (40 वर्ष), निवासी छतरपुर (म.प्र.)
3️⃣ पीयुष (41 वर्ष), निवासी नौगांव, छतरपुर (म.प्र.)
आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई Anti Narcotics Task Force और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।