गरियाबंद
जिले के धवलपुर गांव पर करंट लगने से हाथी की मौत

कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद। बड़ी खबर गरियाबंद जिले के धवलपुर मै करंट लगने से हाथी की मौत हो गई हाथी अपने दल के साथ उड़ीसा से इस इलाके में आया था बताया जा रहा है कि 11 केवी लाइन की तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हो गई वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि कर दी है तो वहीं अब प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत पर अब सवाल उठने लगे हैं वन्य जीव प्रेमी लगातार मौतों से खासे नाराज हैं वहीं वन जीवो की सुरक्षा की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहा है। यह सब कैसा हो रहा है इसीलिए प्रशासन ध्यान दें कि हाथियों का खयाल वन विभाग रख सके.