छत्तीसगढ़
CHHATTISGARH: में CRPF जवान की कोरोना से मौत,रायपुर के हॉस्पिटल में तोड़ा दम

छत्तीसगढ़/सुकमा 02 सितम्बर. पुरे देशभर में कोरोना दस्तक दे रही है वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने के लिए दिनरात लगे है.
आपको बतादे कल CRPF जवान की कोरोना से मौत हो गई है।
सुकमा कोविड सेन्टर में अचानक CRPF जवान की हालत बिगड़ गई थी। जवान को गंभीर अवस्था में जगदलपुर रेफेर किया गया था। जवान की हालात नहीं सुधरने पर जवान को रायपुर पर भेजा गया था । जवान की मंगलवार को रायपुर में मौत हो गई है। सुकमा SP शलभ सिन्हा ने जवान की मौत की पुष्टि की है।