बसना

बसना में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे ने पदभार संभाला

बसना: महासमुंद जिले के बसना में बद्री विशाल जोल्हे सर को बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौपा गया है। जोल्हे सर ने कार्यभार ग्रहण कर विकासखंड की शिक्षा गुणवत्ता,बच्चों के स्तर में सुधार,नियमित निरीक्षण, शिक्षको और छात्रों की उपस्थिति,गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन आदि में सुधार करने को प्रमुख जिम्मेदारी बताया।

प्राचार्य एवं समन्वयकों के प्रथम बैठक में ही 10वीं 12वीं के बच्चों का रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए नए नए टिप्स दिए। टॉप टेन में कैसे लाना है प्राचार्य एवं शिक्षकों के साझा रणनीति बनाकर बेहतर परिणाम के लिए सभी कृत संकल्पित हो जाए।परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के साझा अनुभव के लिए प्राचार्य यु एस पटेल,एवं खिरोद्र पुरोहित के द्वारा बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक सुझाव दिए।तथा आवश्यक कुछ कमिया को दूर करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

कुशल व्यक्तित्व के धनी मृदुभाषी जोल्हे सर इस पद से पहले शिक्षा विभाग में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।उन्होंने बसना बीआरसीसी रहते हुए बीआरसी कार्यालय को सुंदर ढंग से सुसज्जित किए है। जिसका परिचर्चा पूरे जिले में मॉडल के रूप में देखे जा रहे थे। उनकी कार्य कुशलता से जिले के अधिकारी गण भी प्रशंसा करते रहे है।

उनके विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने पर नव नियुक्त बी आर सी अनिल सिंह साव,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर कंवर,प्राचार्य उग्रसेन पटेल, बलदेव मिश्रा, निमंकल पटेल, खिरोद्र पुरोहित, समन्वयक आरिफ बेग,रोहित पटेल,डिजेन्द्र कुर्रे,महेश नायक,गजेंद्र नायक,वारिश कुमार,मनोरंजन साहू,त्रिकांत बाग,इंदल पटेल,अमृत लाल चौहान,नंदकुमार चौहान,एवं बी आर सी कार्यालय से विवेक साहू,सूरज पटेल, मंजू एवं शिक्षको ने बधाई प्रेषित किये है।

Back to top button