रायपुर

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को गुरू घासीदास जी की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी

हरिमोहन तिवारी रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं बाबा गुरू घासीदास जी से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

छत्तीसगढ़ के अनमोल रत्न बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी हैं। बाबा गुरू घासीदास जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को ‘मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।

उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!