उत्तरप्रदेश

चित्रकूट में भीड़ तंत्र की हिंसा : चोरी के संदेह में महिला की पीट-पीटकर हत्या

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भभई गांव में ग्रामीणों ने चोरी के संदेह में 53 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी देवंती के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, देवंती नेत्र उपचार के लिए मध्य प्रदेश के सतना के एक नेत्र अस्पताल पहुंची थीं, जहां उन्हें भर्ती किया गया था। रविवार को सर्जरी न होने पर वह अस्पताल से निकलकर करीब 3 किमी दूर भभई गांव पहुंच गईं। ग्रामीणों ने उन्हें संदिग्ध मानकर पकड़ लिया और पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस को मृतका के पास से आधार कार्ड और अस्पताल का प्रवेश पत्र मिला, जिसके आधार पर परिवार की पहचान की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों की भूमिका की पड़ताल कर रही है।

Back to top button