महासमुंद

ईट का घेरा क्यो बना दिये हो कहकर माँ बेटे से मारपीट

महासमुंद। थाना के अन्तर्गत नयापारा में ईट का घेरा क्यो बना दिये हो कहकर माँ बेटे से मारपीट करने का मारपीट मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि माया पाण्डे के द्वारा आज से 2 दिन पूर्व घर के सामने रोड के किनारे फ्लोरिंग करके ढलाई की थी. और उसमें खराब न हो कहकर एक दो दिन के लिए ईट का घेरा बना दी थी.

इसी बात से अकाश के मां दर्पनी द्वारा माया को तुम लोग क्यो घेरा बना दिये हो कहकर अश्लील गालिया देते हुए माया के बाल को पकड़कर जान से मारने की धमकी दी और उसका लड़का अकाश द्वारा आकर माया के गला को पकड़ लिया. जिसे देखकर माया का पुत्र जितेन्द्र मेरे मां को क्यो मार रहे हो कहकर बीच बचाव करने आया तब माया का पुत्र को भी अकाश द्वारा मारने की उद्देश्य से पटक दिया. जिस कारण से माया का पुत्र को भी चोटे आई. मामले की शिकायत पर धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!