उदयपुर कांड से भड़का छत्तीसगढ़ : हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ रहेगा बंद, कई संगठनों ने किया समर्थन

रायपुर. उदयपुर में घटित घटना के विरोध में भाजपा, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर कल छत्तीसगढ़ बंद रहेगा. इसका समर्थन व्यापारियों ने भी दिया है. वहीं प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी निजी स्कूलें बंद रहेंगी. बंद के दौरान अप्रिय स्थिति से निपटने चप्पे-चप्पे पुलिस की नजर रहेगी. रायपुर बंद को सफल बनाने भाजपा ने बैठक कर जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष व पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी है.
सुदरानी ने व्यापारियों व संस्थाओं से मांगा सहयोग
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी. उन्होंने कहा कन्हैया लाल की हत्या को कोई भी समाज नहीं सहराएगा. उन्होंने सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेंटर, रायपुर के व्यापारियों, निजी व शासकीय संस्थान से अनुरोध किया है कि वे बंद में अपना सहयोग दें. श्रीचंद सुंदरानी ने विश्वास जताया है कि हमारे शहर की जागरूक जनता रायपुर बंद कर कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि देगी. कार्यकर्ताओं को भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू व प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया.
बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में नंदे साहू, केदार गुप्ता, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, डॉ. सलीम राज, रमेश सिंह ठाकुर, ओमकार बैस, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, अमरजीत छाबड़ा, अनूप खेलकर, हंसराज विश्वकर्मा, राम प्रजापति, अकबर अली, सत्यम दुआ, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल, गुंजन प्रजापति, आनंद शिवहरे, सावित्री जगत, सीमा साहू, अर्चना शुक्ला, पुष्पेंद्र उपाध्याय, खेम सेन, रमेश मिर्घानी, रविन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद उपस्थित थे.
दोपहर 2 बजे तक व्यापारियों का समर्थन, अति आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त
चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में व्यापारिक संघों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक आयोजित कर उदयपुर में घटित घटना की निंदा की गई. छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई, जिसमें एक दिवसीय रायपुर बंद में चेंबर से समर्थन मांगा गया. इस पर कार्यकारिणी ने एसोसिएशन से प्राप्त सुझाव एवं समर्थन के आधार पर निर्णय लिया गया कि 2 जुलाई को दोपहर दो बजे तक बंद का नैतिक समर्थन किया जाएगा. इसमें सब्जी, फल, दवाइ, पेट्राल पंप एवं अति आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. बैठक के अंत में कन्हैयालाल की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
अप्रिय स्थिति से निपटने अतिरिक्त बल तैनात: एसएसपी
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर की घटना को लेकर कुछ संगठनों ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है.