महासमुंद

महासमुंद : जिले में अब तक 226 मिलीमीटर औसत वर्षा

महासमुंद जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2022 से अब तक 226.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा पिथौरा विकासखंड में 286.6 मिलीमीटर, बसना में 281.3 मिलीमीटर, सरायपाली में 161.2 मिलीमीटर, महासमुंद विकासखंड 253.6 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 148.7 मिलीमीटर बागबाहरा ब्लॉक में दर्ज की गई।

 07 जुलाई को 21.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में आज पिथौरा तहसील में 45.0 मिलीमीटर, बागबाहरा तहसील में 27.0 मिलीमीटर, बसना तहसील में 20.0 मिलीमीटर, सरायपाली तहसील में 7.3 मिलीमीटर एवं महासमुंद तहसील में 5.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरो सर्जन डॉ.तुषार दानी 09 जुलाई को उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं

ब्रेन एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित मुखर्जी 10 जुलाई को अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं

अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मध्यभारत के विशाल अनुभवी,40000 से अधिक सर्जरी कर चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन की टीम 09 जुलाई को उपस्थित रहेंगे आप परामर्श हेतु संपर्क कर सकते है

Back to top button