बसना
महासमुंद/बसना:धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

महासमुंद/बसना। महाशिवरात्रि पर इलाके के सभी शिवालयों में शिवभक्तों की लंबी कतार देखी गई। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही स्त्री, पुरुष, युवा एवं प्रौढ़ सभी स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों की ओर चल पड़े।
बसना से लगे लगभग 17 किलो मीटर मे बसे ताला बैतारी मै प्राकृतिक शिवलिंग महादेव मंदिर है।मंदिर का दर्शन करने के लिए वार्ड नंबर 10 के पार्षद महेंद्र सिंह अरोरा पिंटू एवं वार्ड नंबर 6 की युवा नेता प्रदीप दास राजन, राहुल नायक एवं उमेश बंजारा के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा प्रसाद वितरण के साथ मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया।