गरियाबंद

मामले की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,शादी का झांसा देकर 4 साल तक करता रहा दुष्कर्म

गरियाबंद 12 सितम्बर। जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा दे कर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में आरोपी सोमेश उर्फ सोनू सूर्यवंशी नाबालिक को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया करता था.

हवस में अंधा हो चुका आरोपी करीब 4 साल तक पीड़िता की अस्मत से खेलता रहा और नाबालिक को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पर जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही तो आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।

वही जब पीड़िता की आंखे खुली तो उसने इसकी शिकायत फिंगेश्वर थाना में दर्ज करा दी है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी 6 पोस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Back to top button
error: Content is protected !!