बसना

महासमुंद/बसना: थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर के द्वारा प्रतिभा पब्लिक स्कूल खटखटी बसना में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम संपन्न

महासमुंद/बसना: दिनांक 16.07. 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना कुमारी चन्द्राकर के द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए खाकी के रंग स्कूल के संग के तहत थाना बसना क्षेत्र के प्रतिभा पब्लीक स्कूल खटखटी बसना मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में थाना पुलिस स्टाफ , शाला प्राचार्य, स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी बच्चे उपस्थित रहे ।

खाकी के रंग में स्कूल के संग कार्यक्रम में बच्चों से हो रहे अपराध मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई । यातायात नियमो की जानकारी , बालिका संबंधी अपराध की जानकारी अवैध नशे एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए अच्छेकार्यों में प्रगतिशील रहने की समझाईश दी गई । छात्र, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं सभी को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि स्कूल व विद्यार्थियों का विकास हो सके एवं सामाज प्रतिगतीशील हो सके ।

Back to top button
error: Content is protected !!