बसना

महासमुंद/बसना: रेमड़ा में सदगुरु कबीर जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कबीर सत्संग समारोह

महासमुंद/बसना: महासमुंद जिला के रेमड़ा में सदगुरु कबीर जयंती के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कबीर सत्संग समारोह के आनंदी चौका आरती में भक्ति उल्लास छाया रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामूहिक चौका आरती की। सद्गुरु कबीर सत्संग महंत लखन मुनि साहेब (महंत बम्हनीडीह) ने शाम को सत्संग, प्रवचन, में सद्गुरु कबीर साहेब के जीवन उपयोगी मोक्ष दयानी प्रवचन किया।

कबीर साहेब जी ने समाज में फैली भ्रांतियों और बुराइयों को दूर करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। अपने दोहों के जरिए कबीर साहेब जी ने लोगों में भक्ति भाव का बीज बोया। कबीर साहेब न सिर्फ एक संत थे बल्कि वे एक विचारक और समाज सुधारक भी थे। आज भी कबीर साहेब जी के दोहे जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं, वे कहते हैं, धीरे धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय।। माली सींचे सौ घड़ा, ऋतू आये फल होय।। हे मनुष्य किसी भी कार्य को धीरे धीरे करना चाहिए, क्योंकि फल तो समय आने पर ही होता है, माली कितना भी पौधो को पानी डाले लेकिन फल और फूल समय आने पर ही होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोवीना अमृत जगत सभापति जिला पंचायत महासमुंद ने कहा कि “जाति न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान ; मोल करो तलवार का पड़ा रहन दो म्यान ” सतगुरु कबीर दास के बताए हुए मार्ग पर चलने से पुण्य का लाभ मिलता है ! विशिष्ट अतिथि परेश्वर राय विधायक प्रतिनिधि सरायपाली ने संबोधन किया कि सतगुरु कबीर दास के दर्शन में डूबा माहौल दिल को न सिर्फ सुकून पहुंचा रहा था बल्कि लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी कर रहा था कार्यक्रम की भव्यता कबीर के विराट व्यक्तिगत को बयां कर रही थी वही कबीर वाणी की सुगंध से मन भीतर तक सराबोर कर गई कबीर साहेब की 625 में प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित समस्त संघ एवं भक्तजनों को दिल से आभार प्रकट किए ! कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ” सोनू भैया ‘ ने सदगुरु कबीर साहेब जी के मार्गदर्शन जीवन में के बारे में संबोधन किया ।

विशिष्ट अतिथि सीत गुप्ता पार्षद नगर पंचायत बसना निलाचल सेवा समिति प्रतिनिधि , समस्त अतिथियों का श्रीफल एवं साल से स्वागत किया गया । कार्यक्रम के आयोजक नारायण साखरे अध्यक्ष पिजारा समाज , मोहनलाल खंडेल सचिव, उग्रसेन साखरे पूर्व अध्यक्ष, अनिरुद्ध साखरे, लक्ष्मण साखरे, पुरंदर खंडेल, डमरु जामरे गोविंद उत्तर अभय तेजकुमार जितेंद्र गोपाल दयासागर बसंत साखरे संजय कलम मिलकेटन छोटेलाल मनीराम हीरालाल भुनेश्वर तरण रविलाल खगेश्वर मुरलीधर ललित डमरूधर मायाधर डिग्रीलाल मधु प्रकाश अनिल मोतीराम चंद्रशेखर देवराज मुरलीधर छत्तीसगढ़ हिन्दू पिंजारा समाज प्रदेश अध्यक्ष रेखचन्द एवं गड़मान्य सदस्य चैतन साखरे संतोष चौधरी रघुनादन नगरिया रवि साखरे समस्त पिंजारा समाज फुलझर इकाई सुरेश विशाल अनिल विशाल पूर्णचंद भोई गजेंद्र भोई गजानंद यादव महेश साव रामप्रसाद परमार चक्रधर पटेल अमन बेहरा लिकेश साहू एवं सदगुरु कबीर दास के मार्ग पर चलने वाले समस्त भक्त गण ने बड़े धूमधाम से आयोजन किया कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता अभय जी, मीडिया सलाहकार आर.के. दास, देशराज दास, मनहरण सोनवानी , संकल्प दास, सौरभ अग्रवाल , मुन्ना देवान व हजारों के उपस्थित ग्रामवासी पूजन एवं चौका आरती के बाद महाप्रसाद एवं भंडारा किया गया ।

Back to top button
error: Content is protected !!