हेल्थहॉस्पिटल

बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों को नजरअंदाज न करें : डॉ. अमित अग्रवाल”

देशराज दास बसना। बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएँ समय रहते पहचानना बेहद जरूरी है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल का कहना है कि अक्सर अभिभावक बच्चों की मानसिक परेशानी को सामान्य शरारत या जिद समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह गंभीर रोग का संकेत हो सकता है।

डॉ. अग्रवाल के अनुसार बच्चों में मानसिक समस्या के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:

● अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग
बिना कारण डर या घबराहट महसूस होना
● स्कूल या सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से बचना
● लगातार उदासी या मन भारी रहना
● ध्यान न लग पाना, भूलना
● बिना सोचे-समझे काम करना
● सामाजिक बातचीत में कठिनाई
आटिज्म (Autism)
ADHD
● पढ़ने, लिखने में कठिनाई
● धीमी सीखने की गति
● गुस्सा और आक्रामक व्यवहार
● दूसरों को नुकसान पहुंचाना
● किसी दर्दनाक घटना के बाद डर और बेचैनी
● बहुत कम या बहुत ज्यादा खाना

उन्होंने बताया कि यदि ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

इलाज की सुविधा :
अग्रवाल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में मानसिक स्वास्थ्य एवं बच्चों की बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत कार्ड योजना के अंतर्गत निशुल्क उपलब्ध है।

डॉ. अग्रवाल ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और शुरुआती लक्षणों को हल्के में न लें।

Back to top button