व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और उनके साथियों का बसना के व्यापारियों ने आत्मीयता के साथ किया भव्य स्वागत

महासमुंद/बसना। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी चुनाव में व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल अपने साथियों के साथ व्यापारियों से मिलने और चुनावी जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत महासमुंद, सरायपाली और बसना पहुंचे। आज शाम 6 बजे बसना के अग्रसेन भवन में बसना के व्यापारियों ने अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल और उनके साथियों का आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए राजेश वासवानी ने कहा कि योगेश अग्रवाल हमेशा व्यापारी हित में संघर्ष करते रहे एवं व्यापारियों के लड़ाई लड़ते हुए जेल की यात्रा भी की है। ऐसा व्यक्ति जो हमेशा व्यापारियों के लिए संघर्ष करने को तैयार रहता है उसे अपने मत प्रदान कर भारी मतों से विजय बनाएं। कार्यक्रम में व्यापारी एकता पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने उपस्थित सभी लोगों को दीपावली और नये वर्ष बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वो उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे तथा समस्याओं के निराकरण के लिये सदैव तत्पर रहेंगे। आप सभी का सहयोग, साथ, आशीर्वाद के साथ मत की आवश्यकता हैं।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के साथ राजेश वासवानी, निखिल बरड़िया, सुदेश मध्यान, संजय क़ानूगा, अजय बरड़िया, पूरन किरी, अरविंद जैन, विनय बजाज, अमरदास खट्टर, राजेश गुरनानी, संजय चौधरी, विनोद पावा, जेपी शर्मा, अशोक मिश्रा, राजकुमार बैद, प्रमोद जैन, मधुर लालवानी और अनिल दुग्गद कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। इस दौरे से बसना व्यापारियों और राईस मिलर्स भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में आनंदराम मदनानी, जयभगवान अग्रवाल, जयनारायण अग्रवाल, भगवानदास पवानी, मंजीत सिंह छाबड़ा, गिरीश नागदेव, भगतराम वाधवा, अजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, राजेश पटेल, आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, दीनू अग्रवाल, अजु अग्रवाल, संजय मित्तल, सौरभ अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह होरा और बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।