बसना

बसना पुलिस ने घेराबंदी कर महुआ शराब बचने वाले मोहपाल कोसरिया को किया गिरफ्तार

बसना पुलिस को दिनांक 17/09/2022 को मुखबिर के सुचना से ग्राम सोनामुंदी मे सुरंगी नाला के पास मोहपाल कोसरिया नामक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ भठ्ठी महुआ शराब बिक्री वास्ते रखा है. मुखबिर के बताये अनुसार सुरंगी नाला के पास जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहपाल कोसरिया पिता आनंदराम कोसरिया उम्र 31 साल निवासी बडेडाभा बताया

मुखबिर सूचना से संदेही की तलाशी उसकी सहमती से ली गई जो अपने कब्जे में एक 10 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरी करीबन 07 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब मिला जिसे बरामद कर उक्त हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब रखने एवं बिक्री करने रखा था. इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!