बागबाहरा शहर में सफाई मित्र दीदियों के हांथों से बने गोबर के दिये खरीदने की अपील ,बागबाहरा में बने दियों की सुंदरता को मुख्यमंत्री ने भी सराहा : अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आज बागबाहरा वार्ड क्रमांक 12 स्थित मणि कंचन केंद्र डोंगरीपारा वार्ड क्रमांक 12 पहुंच सफाई मित्र दीदियों द्वारा गोधन न्याय योजना अंतर्गत खरीदे जा रहे गोबर से निर्मित दिए बड़ी संख्या में खरीदे और रायपुर एयरपोर्ट में माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी को भी बागबाहरा में निर्मित सुंदर दियों को दिखाया जिसे माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी सराहा ।
अंकित बागबाहरा ने बताया कि सफाई मित्र दीदियों द्वारा विस्तार से दियों को कैसे बनाया जाता है,किस किस तरह के दिये बनाये जा रहे है आदि के विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी,जिसमें मुख्य रूप से गोबर के दिये,गोबर के पानी में तैरने वाले दिए और गोबर व मिट्टी से मिलकर बनाये सुंदर दिए शामिल है,जिन्हें विभिन्न रंगों, कांच,मोती और साथिया बना के सजाया गया है ।
गोबर के दियों की कीमत 2 रुपये व तैरने वाले दियों की कीमत फिलहाल 3 रुपये रखी गयी है । दिए बनाने का काम मुख्य रूप से प्रीति मिश्रा,लष्मी टांडी,दयावती यादव सहित 10 महिलाओं द्वारा और रंग राधिका देवांगन,सावित्री साहू,बुधियारिन अमीर,लष्मी चांद्राकर ,प्रियंका महानंद द्वारा किया जाता है यहां पर रोजाना लगभग 300 दिए बनाये जाते है । गोधन न्याय योजना के द्वारा खरीदे गोबर,मिट्टी,दिया बनाने का साँचा आदि शाशन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, और रंग,तेल व सबसे मुख्य मेहनत रंगाई,चित्रकारी का पूरा काम उसपर पूरी मेहनत सफाइ मित्र दीदियों के द्वारा की जाती है । इस पूरे दिए निर्माण की देख रेख पहली मिशन क्लीन सिटी सुपर वाइजर वैदेही महानंद द्वारा की जाती है.
आज उनके द्वारा बनाये गोबर के दियों की बिक्री की पहली बोहनी अंकित बागबाहरा द्वारा की गयी, और अंकित बागबाहरा को अपने बीच पाकर सफाई मित्र दीदियां बहुत खुश हुई और उनके द्वारा गोबर की बिक्री,उसकी पैकिंग और डिज़ाइन के विषय में भी कई सलाह उन्हें दी गयी । और उनका बहुत उत्साह वर्धन किया ।अंकित बागबाहरा के साथ ताम्रध्वज बघेल,पंकज शर्मा,खेमराज सोनवानी भी उपस्थित थे ।