बसना

बसना: नेशनल हाइवे में विपरीत दिशा से आ रही पिकप वाहन ने मारी बाइक सवार को ठोकर बाइक सवार की हालत गंभीर

बसना: श्यामलाल नायक ने बताया कि उसका नाती तिलेश्वर नायक दिनांक 09/10/2022 को बैंक के काम से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU 7103 से बसना आया हुआ था काम कर बसना से वापस जा रहा था

कि एनएच 53 रोड ग्राम साल्हेतराई के पास पहुंचा था कि उसी समय विपरित दिशा से आ रही पिकप वाहन क्रमांक OD 17 Q 3913 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU 7103 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे तिलेश्वर नायक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं मोटर सायकल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसे उपचार हेतु सीएचसी बसना लाये थे जहां डाक्टर साहब द्वारा उचित उपचार हेतु रिफर करने पर रामकृष्ण केयर हास्पिटल रायपुर मे भर्ती किये है जहां ईलाज चल रहा ।

इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button