दूसरी खुराक और प्रीकॉशन डोज लगने की नियत तिथि के बारे में 3 दिन पहले कोविन एसएमएस बताया जाएगा

महासमुंद. कोविड -19 टीकाकरण हेतु दूसरी खुराक और प्रीकॉशन डोज (एहतियाती खुराक”) के लिए ड्यू लभार्थियों को कोविन के माध्यम से अब 6 एसएमएस भेजें जाएँगे। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ ने भारत सरकार के ई-मेल का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ज़िला टीकाकरण अधिकारी को परिपत्र जारी कर दिया गया है.
जारी परिपत्र में कहा गया है कि पहला कोविन एसएमएस दूसरी खुराक/प्रीकॉशन डोज हेतु नियत तिथि से 3 दिन पहले,दूसरा नियत तिथि पर, तीसरा नियत तिथि के तीन दिन बाद, नियत तिथि के 6 दिन बाद, पाँचवा नियत तिथि के 9 दिन बाद और आख़री 6 कोविन एसएमएस नियत तिथि के 12 दिन बाद भेजा जाएगा । यदि लाभार्थी द्वारा डोज़ लगवा लिया जाता है । तब एसएमएस नही भेजा जाएगा ।
15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 3 जनवरी हुई थी। जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोर्बिड लोगों फ़्रंटलाइन वर्कर को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगायी जा रही है । .वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज जिसे “एहतियाती खुराक” भी कहा जा रहा उसके बीच का अंतर नौ महीने या 39सप्ताह का है ।