देशराज दास बसना: 08 कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी,02 दिवस के भीतर माँगा जवाब,नहीं तो होगी बड़ी कार्यवाही

देशराज दास बसना। नगर पंचायत बसना के द्वारा 08 अवैध कालोनियों को नोटिस जारी कर दिया है नोटिस जारी होते ही अवैध प्लाटिंग करने वाले कालोनाइजरों मे खलबली मची हुई है।अवैध प्लाट काटने वाले कालोनाइजरों के झांसे में न आएं। आपकी जमा पूंजी और मेहनत की कमाई अवैध बिल्डर हड़प जाएंगे।
नगर पंचायत बसना ने इसकी कार्रवाई शुरू कर दी है। ताकि लोग इन कालोनाइजरों के चंगुल में न फंसे। जिन कॉलोनाइजरों की ओर से नियमों के मुताबिक अपनी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।
आपको बतादे नगर पंचायत बसना के आदेश में क्या है- आपके द्वारा बनाई गई है कालोनी जिसकी शिकायत प्राप्त हुई है। अतः आपके द्वारा कालोनाईजर एक्ट के तहत क्या अनुमति ली गई है या प्रक्रियाधीन है तो आप अपने कालोनी से संबंधित समस्त दस्तावेज नक्शा खसरा पालिका की अनुमति, नगर निवेश की अनुमति, ले-आउट की कॉपी सूचना प्राप्ति के 02 दिवस के भीतर इस कार्यालय में आकर अपने समस्त दस्तावेजों का जांच करावें। ताकि न की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही करते हुए समस्त कालोनियों का नियमितिकरण किया जा सके । अथवा इस पत्र के प्राप्ति उपरांत आपके द्वारा अगर कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का परीक्षण ना कराया गया तो यह माना जावेगा की आपके द्वारा अवैध कालोनी बनाई गयी है\एवं पालिका द्वारा एकपक्षिय कार्यवाही की जावेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी ।
आपको बतादे नगरीय इलाको में नियम कानून को ताक पर रखकर कई वर्षों से कॉलोनियां बनती रही लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन मौन साधे रहा। अब नगर पंचायत ने कुल 08 अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी करने से हडक़म्प है। बाकि लोगो को जल्द नोटिस मिलेगी नगरीय सीमाओं पर कुछ कॉलोनाइजरों ने प्लाट काटकर उसकी बिक्री शुरू कर दी है.
आपको बतादे 13 मार्च को बसना नगर पंचायत में शिकायत किया गया था की बसना वार्ड नंबर 12 श्याम विहार स्थित कॉलोनी पर कृषि भूमि पर तड़के से अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है साथ ही बिना एनओसी बगैर कालीनों का निर्माण एवं कॉलोनाइजर एक्ट का खुला उल्लंघन किया जा रहा है
जिसका कमी आज आम जनता के साथ ही शासन को राजस्व की छाती के रूप में हो रही है आपको बतादे बसना पदमपुर मार्ग किनारे गुरु नानक धर्मशाला के पीछे वह राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे इत्यादि स्थानों पर कॉलोनी बना रहे हैं जिस पर अवैध कॉलोनी पर लोक लगाने की शिकायत किया गया तथा गया था जिस पर 08 अवैध कालोनियों के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है.अब देखना है की नगर पंचायत क्या कार्यवाही करते है.
जिन लोगो नोटिस जारी हुआ है उनका नाम अगली खबर में प्रकाशित किया जायेगा.