पिथौरा

पिथौरा: गलत एवं झूठा जानकारी देने पर राज्य सूचना आयोग में शिकायत

पिथौरा. सूचना के अधिकार भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा हथियार माना जाता है लेकिन लालफीताशाही इस कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते , सरकारी तंत्र का कोई भी विभाग हो तानाशाही आज भी बेहिसाब है ।

इस अधिनियम के तहत अगर किसी ने सूचना मांगी तो पहले इंकार कर दिया जाता है या टालमटोल का क्रम चलता रहता है या तो फिर गलत एवं झूठी जानकारी थमा दिया जाता है । इसी तरह एक जनप्रतिनिधि को जनपद सीईओ के द्वारा गलत एवं झूठी जानकारी प्रदान किया गया है इसकी शिकायत राज्य सूचना आयोग में की गई है।

मिली जानकारी अनुसार पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बगारपाली के उपसरपंच शंभूराम साहू ने सूचना के अधिकार के तहत प्रदीप प्रधान जन सूचना अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत पिथौरा के समक्ष दिनांक 25 /02/2021 को आवेदन प्रस्तुत कर शौचालय से संबंधित जानकारी मांगी गई थी।

लेकिन उक्त जनसूचना अधिकारी ने जानकारी देने से बचने के लिए टालमटोल करता रहा आवेदक के द्वारा कई चक्कर लगाने के बाद आखिरकार 72 दिन के बाद दिनांक 7/05/ 2021 को शंभूराम साहू को गलत एवं झूठा जानकारी प्रदान किया गया जिसकी शिकायत दिनांक 13/09/2021 को राज्य सूचना आयोग के समक्ष की गई है।

Back to top button