बसना: पूरी तरह आग में जला हुआ व्यक्तिको डॉ.एन.के. अग्रवाल ने उसके चेहरे पर ला दी रौनक

बसना: डोंगरीपाली निवासी दुलेश यादव आग की चपेट में आ गया था और करीब 60 से 70 प्रतिशत तक जल गया था जिसे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना लेकर आये जहाँ अस्पताल संचालक जनरल सर्जन डॉ.एन.के. अग्रवाल ने देखा की उसका हाथ पैर चेहरा पूरी तरह से जल गया है. डॉ.एन.के. अग्रवाल ने सफल इलाज कर दुलेश की चेहरे पर रौनक ला दिया। ऐसे मामलो में लोगो को बड़े महानगरों में जाना पड़ता है।
डॉ.एन.के. अग्रवाल ने बताया की मरीज पूरी तरह से जल गया था मरीज का विशेष देखरेख में इस बसना जैसे छोटे से कस्बे में भी इसका इलाज पूरी तरह सफल रहा. अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है.
आपको बतादे ऐसे मामलो में जले हुए मरीजों का जख्म ऐसा होता है कि कोई देखना दूर पास भी नहीं जाता। लेकिन हॉस्पिटल के स्टॉफ और डाक्टरों का पारिवारिक माहौल उन्हें अपना बना लिया। यही विश्वास मरीजों को सुकून देता मरीजों का जख्म भी जल्दी भर जाता है।